
चिकित्सकों के लिए COVID 19 डिसीज़ के संदर्भ में दिशा निर्देश…
* हास्पीटल में रोज धुली हुई अप्रन/गाउन पहनना सुनिश्चित करें
* मास्क व टोपी पहनें
* चश्मा लगाएं
* हर मरीज को छूने के बाद,हाथ और स्टेथोस्कोप को सेनेटाइज़र से साफ करें
* अपने चैम्बर को हर 3 घंटे पर सेनेटाइज करें (मेज, कुर्सी, इक्सामिनेशन टेबल ,दरवाजे, 7 फीट तक की दीवार)
* चेम्बर में मरीज के अलावा सिर्फ एक ही व्यक्ति को आने दें
* मरीज से देर तक अनावश्यक बातें न करें
* चेम्बर व अस्पताल में क्रास वेंटिलेशन का ख्याल रखें
* मरीजों से विदेश यात्रा ( चीन, साउथ कोरिया, ईरान, इटली, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी) या इन देशों से आए यात्रियों के सम्पर्क में आने की हिस्ट्री लेना न भूलें
(खासतौर पर टैक्सी/टेम्पो चालकों, रिक्शा चालकों, होटल स्टाफ, हास्पीटल स्टाफ, पान/चाय विक्रेताओं, दुकानदारों से)
* अपने चिकित्सालय में लोगों को अनावश्यक रुप से आने और भीड़ लगाने से रोकें,
* इंतजार करते मरीजों को एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठने को कहें
* सरकारी अस्पतालों में नए पर्चे के लिए लाइन लगवाने के बजाय यथासंभव पुराने पर्चों पर ही मरीज देख कर उपचार लिख दें
* जांच के लिए सिर्फ जिन लोगों को तुरन्त जरूरत हो, उन्ही को भेजे
* मरीजों और परिजनों को मास्क,गमछा, रूमाल,साड़ी,दुपट्टा या हिज़ाब से मुंह ढकने को कहें
* जिनको तुरन्त जरूरत न हो उन मरीजों को कम से कम 15 दिन बाद ही बुलाएं
* जांच, रिपोर्ट, पुराने कागजों को यथासंभव छूने से बचें
* करेंसी नोट गिनने, छूने से बचें
* साबुन से हाथ धोने में लापरवाही न बरतें, प्रोटोकॉल का पालन करें
* चेहरे, नाक ,आंख, मुंह को छूने से बचें
* हाथ मिलाने, गले मिलने, चूमने से बचें, दूर से नमस्कार करें
* पान,गुटखा, पान मसाला, सुर्ती,खैनी, च्वींगम,इलाइची जैसी मुंह मे लार इकट्ठा करने वाली चीजों के सेवन से खुद भी बचें और दूसरों को भी सार्वजनिक रुप से प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें
* यथासंभव अपना हाथ जेब में रक्खे और दरवाजे खोलने के लिए कुहनी और कंधे का इस्तेमाल करें
* खांसने/ छींकने के समय कागज, रूमाल, टीस्यू पेपर, मुड़ी हुई कुहनी का प्रयोग करें, और खांसने छीकने के बाद उन्हें ठीक से डिस्पोज़ कर दें
* इलेक्टिव प्रोसिजर्स को यथासंभव 15 दिन के लिए टाल दें
* अपने मरीजों को घर पर ही रहने और सार्वजनिक वाहनों (बस, ट्रेन, टेम्पो, टोटो, हवाई जहाज) के प्रयोग से व भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने को कहें
* 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों, दिल और श्वांस की बीमारियों व डाइबिटीज़ ,कैंसर ,इम्यूनो डिफीसिंएंसी से ग्रसित लोगों, स्टेरायड लेने वाले, अंगप्रत्यारोपण वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दें
* लगातार गरम पेय पदार्थों का सेवन करके शरीर को सजलीकृत रखने की सलाह दें, ठंढे पेय व बिना पूरी तरह से पके भोजन से परहेज करने को कहें
* विदेश यात्रा से लौटे या विदेशी यात्रियों के सम्पर्क में रहे लोगों को 15 दिन तक घर पर ही परिवार वालों से दूरी बनाकर अलग कमरे में रहने को कहें
यदि इनमें खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ के लक्षण हों तो उन्हें जांच के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय जिला चिकित्सालय, होली गैट तथा जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन मथुरा स्थित लैब में जांच के लिए भेज दें.
जिन मरीजों को भर्ती की आवश्यकता हो उन्हें आइसोलेशन वार्ड के लिए रेफर कर दें
* COVID 19 से सम्बंधित मरीज व सम्पर्क में आए व्यक्तियों की जानकारी (नाम,पता,मोबाइल नम्बर ) cmomtacampr@gmail.com
पर सूचित करें।
*अपने चिकित्सालय की एम्बुलेंस को भी हर प्रयोग के बाद सेनेटाइज कराएं
* वार्ड में हर बेड, स्टूल, ड्रिप स्टैंड, कवर्ड को हर 6 घंटे पर सेनेटाइज कराएं
* सक्शन मशीन, आक्सीजन सिलेंडर ,वेइंग मशीन को हर प्रयोग के बाद सेनेटाइज़ कराएं
* नेबुलाइजेशन के लिए हर बार नया सर्किट प्रयोग करे
* हर मरीज को ग्लब्स पहन कर ही छुएं
* परसनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट पहनने में लापरवाही न बरतें
* अस्पताल मे लिफ्ट, सीढ़ी की रेलिंग, काउंटर, वेटिंग हाल मे रक्खी कुर्सियों , स्विच इत्यादि को हर 6 घंटे पर सैनिटाइज कराएं
* शौचालय के दरवाजे के हैंडिल, सिटकनी, नल, बेसिन, नाब को हर 3 घंटे पर सेनेटाइज कराएं
* भर्ती मरीजों को यथासंभव शीघ्र डिस्जार्ज कर दें
* अपने चिकित्सालय में खांसी और श्वांस से संबंधित मरीजों के लिए अलग बैठने और उपचार देने की व्यवस्था रखें
याद रखें भारत के लिए अगले 15 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इन्हीं दिनों में हमारे प्रयास तय करेंगे कि यह महामारी हमारे देश में विकराल रुप से फैल कर अनेकों असामयिक मौतों का कारण बनेगी या साधारण रुप से अपनी साइकिल पूरी करके समाप्त हो जाएगी
* अपनी व अपने परिवार व स्टाफ की सुरक्षा मे लापरवाही न बरतें और आने वाले दिन सकुशल बिताएं
भवदीय..
डॉ. नीरज समाजसेवी
परिषद प्रमुख (RSP)