
कल्याणकारी राज्य
कारोना की आहट जैसे ही कनाडा सरकार को मिली केवल डेढ़ घंटे के अंदर सभी स्कूल बन्द हो गए और बच्चे घरों में भेज दिए गए।
सभी को तीन हफ्ते की छुट्टी और 700 डॉलर्स प्रति सप्ताह सरकार ने ट्रांसफर कर दिया।
अधिकांश सेवाएं घरों से ही उपलब्ध करने के आदेश जारी कर दिए गए, जिन सेवाओं में उपस्थिति आवश्यक है ( बैंक, मीडिया, पुलिस आदि)
उनके कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए सरकारी सेनेटाइज की हुए कैब आती हैं, खाना संस्थान की ओर से उपलब्ध कराया जाता हैं और प्रत्येक टेबल कम से कम पांच बार संक्रमण रहित की जाती हैं।
काम पर आने वाले कर्मचारियों को विशेष सम्मान दिया जा रहा है,
हम थाली पीट रहे है, कुछ पीतल की, कुछ स्टील की ओर बाकी चमड़े की!
प्रमोद पाहवा सर के वाल से साभार