सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है लोगों की मदद करें- डॉ उदयभान सिंह (RVCP)

हम माननीय सांसद व विधायक गण स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधि नगर पंचायतों के प्रतिनिधि और ग्राम पंचायतों जिला पंचायतों के प्रतिनिधियों से मेरा अनुरोध है कि आप चुप क्यों बैठे हैं?

आप करोना को लेकर जागरूकता क्यों नहीं फैला रहे हैं. क्या आपका यह दायित्व नहीं है की आप लोगो के लिए कार्य करें चुनाव के समय शराब की बोतलें बितरित करवाना और अन्य लाली पाप देना।लोगों को प्रलोभन देने का कार्य आप करते हैं हो लेकिन आज संकट की घड़ी में आप मास्क और सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण नहीं करवा सकते हो ।

अगर आप ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं तो कम से कम कालाबाजारी रोकने के लिए उपयुक्त कदम उठाइये । आपकी निष्क्रियता आपके संवेदनहीनता को दर्शित करती है। आज संकट की घड़ी में आप से जनता उम्मीद कर रही है कि आप आगे आएंगे परंतु ऐसा नहीं हो रहा है. यह दुखद पहलू है।इस पर माननीय गण चिंतन और विचार करें क्योंकि इस समाज में बुजुर्ग भी हैं बच्चे भी हैं ,गरीब भी हैं ,असहाय भी है जो आपके तरफ, देख रहे हैं ।

यह सब कुछ काम केवल माननीय प्रधानमंत्री जी का नहीं है ।प्रत्येक सांसद और विधायक ,जनप्रतिनिधि और प्रत्येक सक्षम लोगों का दायित्व है कि आप असहाय लोगो को निशुल्क मास्क और सेनेटिज़ेर उपलब्ध कराये और लोगों की मदद के लिए आगे आए।

Leave a comment