कोरोना वायरस से जुड़े 10 FakeNews

कोरोना वायरस से जुड़े 10 FakeNews:

1. एक विडियो जिसे किरण बेदी ने ट्विटर पर शेयर किया था कि लोग अन्डे फेंक रहे थे क्योंकि उसमें से कोरोना वायरस से संक्रमित चूजे निकल रहे थे

Fact: जो अन्डे हम बाज़ार से ख़रीदते हैं वो 2N एग्स होते हैं अर्थात जिनमें से चूजा कभी निकल ही नहीं सकता

2. एक व्हाट्सऐप फॉरवर्ड जिसमें WHO ने लॉकडाउन के लिए प्रोटोकॉल जारी किया था

Fact: WHO ने ख़ुद इस ख़बर को बकवास और आधारहीन बताया

3. एक विडियो जिसमें दिखाया जा रहा है कि निजामुद्दीन में मुस्लिम झुण्ड में छींक रहे हैं ताकि कोरोना फैले

Fact: वो सूफ़ी प्रथा ‘ज़िक्र’ की प्रैक्टिस कर रहे थे जिसमें अल्लाह का नाम लगातार कई बार लूप में बोला जाता है

4. एक विडियो जिसमें मुस्लिमों को प्लेट और चम्मच चाटते हुए दिखाया गया है और उनकी मंशा कोरोना वायरस फैलाने की बताई गयी

Fact: ये एक पुरानी विडियो है जिसमें बोहरा समुदाय के मुस्लिम अपनी उस मान्यता का अनुकरण कर रहे थे जिसमें भोजन का एक दाना भी बर्बाद करना मना होता है

5. एक विडियो जिसमें सैकड़ों इटालियन कोरोना महामारी के दौर में एक साथ प्रार्थना करते दिख रहे हैं

Fact: असल में ये विडियो पेरू का है और कोरोना महामारी शुरू होने के काफ़ी पहले का है

6. एक विडियो जिसमें एक नंगा आदमी अपने सिर और हाथों से खिड़कियों के शीशे तोड़ रहा है और हॉस्पिटल स्टाफ से बद्तमीज़ी भी कर रहा है! इसे जिसे तब्लीगी जमात का बताया गया

Fact: एक पाकिस्तान के एक मेंटल हॉस्पिटल का विडियो है जिसमें दिमाग़ी तौर पर परेशान एक व्यक्ति ऐसा कर रहा है

7. राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी का एक विडियो जिसमें उन्हें पुलिस सिक्यूरिटी चेक कर रोका जा रहा है क्योंकि वो कोरोना लॉकडाउन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं

Fact: ये विडियो दिसंबर 2019 का है जिसमें ये दोनों CAA के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने जा रहे थे

8. एक विडियो जिसमें एक समुद्र तट पर कुछ लाशें पड़ी हैं और कहा जा रहा है कि कुछ देश अपने कोरोना रोगियों की लाशों को समुद्र के किनारे फेंक रहे हैं. और आगे सलाह दी जा रही है कि लोग seafood न खायें

Fact: ये विडियो 2014 का है जब कुछ अफ़्रीकी प्रवासी मारे गए थे जब वो यूरोप में समुद्री रस्ते से जा रहे थे

9. एक व्हाट्सऐप मेसेज जिसमें दावा किया गया कि नीम्बू और खाने वाले सोडा के मिक्सचर से कोरोना वायरस तुरंत मर जाता है

Fact: अभी तक ऐसा कोई भी वैज्ञानिक शोध नहीं आया है जो ये दावा करता हो

10. एक विडियो जिसमें कहा जा रहा है कि 5G टेक्नोलॉजी लोगों को बीमार बना रही है, उनका इम्यून सिस्टम बर्बाद कर रही है इसलिए चीन के लोग कोरोना के महामारी में 5G टावर तोड़ रहे हैं

Fact: ये एक पुरानी विडियो है हांगकांग की जिसे कोरोना से जोड़ना फ़ालतू की कांस्पीरेसी थ्योरी को गढ़ना है!

सोर्स: Dataleads

अफ़वाहों से बचें! ये आपको सांप्रदायिक ज़ोम्बी बना रही हैं! न्यूज़ चैनलों पर भी आँख मूदकर भरोसा न कर लें, फेक न्यूज़ फ़ैलाने में वो सबसे आगे चल रहे हैं!

Leave a comment